गरीबो का कोई सहारा नहीं
वृद्धा पेंशन के लिए भटक रहे हैं सत्तो यादव
रंकज कुमार : जाले / कमतौल , ढढिया
कमतौल : सत्तो यादव, पिता : सुखदेव यादव, जाले विधानसभा -87 के ढढ़िया पंचयात के वार्ड नम्बर 8 के निवासी हैं! इनकी जन्मतिथि आधार कार्ड के अनुसार 01/01/1959 है और ई पहचान पत्र पर उम्र 62 वर्ष अंकित हैं!
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत अगर कोई पुरुष या महिला 60 वर्ष से अधिक है और सेवानिवृत कर्मचारी नहीं है तथा गरीबी रेखा से निचे की श्रेणी से सम्बन्ध रखता हों तो वह व्यक्ति इस योजना का लाभार्थी बन सकता है!
विडंबना ये है की सत्तो यादव जो की अनपढ़ हैं और मेहनत मजदूरी कर के अपना एवं अपने बच्चों का भरण पोषण करता है वो अभी तक मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना से वंचित है!
बताते चलें की वृद्धजन पेंशन योजना का लाभार्थी बनने के लिए या इसका लाभ उठाने के लिए किसी भी आवेदक का आधार के अनुसार उसकी जन्मतिथि तय होती है!
सत्तो यादव की उम्र आधार के हिसाब से 65-66 वर्ष
है परन्तु अभी भी ये इस योजना का लाभ उठाने के लिए दर -दर भटक रहे हैं! पूछने पर बताया की मुझे जैसे अनपढ़ दैनिक मज़दूर को इस योजना का लाभ 4-5 वर्ष पहले से ही मिलना चाहिए था परन्तु ना तो पूर्व के जनप्रतिनिधि और ना ही वर्तमान के मुखिया मिना देवी हमारी कोई मदद कर रहे हैं!
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक अनपढ़ जो मजदूरी कर के अपनी ज़िन्दगी का निर्वहन कर रहा है उसको क्या मालुम की कौन सा फॉर्म कहाँ भरा जाता है और किस से मिलना पड़ता है! अगर वो फॉर्म भरने के चककर में प्रखंड के चक्कर लगाएगा तो वो मजदूरी कब करेगा! सरकारी योजनाओं की जानकारी देना स्थानीय जन प्रतिनिधि का

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें