नगर पंचायत कमतौल अहियारी में भाजपा का भव्य कार्यक्रम
बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सह जाले विधायक जीवेश कुमार जी ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
कुल मिलाकर नगर पंचायत कमतौल अहियारी को 36.58 करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा मिला है
संवाददाता - रंकज कुमार : कमतौल/जाले
कमतौल : आज नगर पंचायत कमतौल अहियारी क्षेत्र में कुल 43 योजनाओं का शुभारंभ किया गया, जिसमें 42 योजनाओं का शिलान्यास तथा 01 योजना का उद्घाटन शामिल है। इन योजनाओं की कुल लागत 29.57 करोड़ रुपये है।
इसके साथ ही अन्य योजनाओं के तहत—
जलापूर्ति योजना के लिए 14.91 करोड़ रुपये स्वीकृत, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 823 आवास और मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत 1.10 करोड़ रुपये की योजना का प्रस्ताव रखा गया।
इस मौके पर माननीय मंत्री श्री जीवेश कुमार जी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य गांव और नगर दोनों क्षेत्रों का संतुलित विकास करना है ताकि लोगों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
जाले विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की उपलब्धियों को साझा करते हुए बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सह जाले विधायक श्री जीवेश कुमार जी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल, बिजली, पानी और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।
जाले प्रखंड का ब्लॉक भवन 7 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार, जबकि सिंहवाड़ा ब्लॉक भवन के लिए 16 करोड़ 62 लाख रुपये स्वीकृत। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जाले में 6.14 करोड़ रुपये की लागत से नवीन भवन का निर्माण। प्लस 2 विद्यालयों में बालक एवं बालिका छात्रावास, कमतौल व रामश्रृंगारी कन्या उच्च विद्यालय में भवन निर्माण पूर्ण। बाढ़ आश्रय स्थल ढ़ेबुआ, सद्भाव मंडप, गौतामकुंड एवं कपूरपुरी शिवालय की घेराबंदी सहित कई धार्मिक-सामाजिक स्थलों का विकास किया गया है!
सिंहवाड़ा प्रखंड में 100 बेड वाला राजकीय कल्याण छात्रावास, पंचायत भवन, विद्युत उपकेंद्र व स्वास्थ्य इकाईयों का निर्माण के साथ 13 बड़े पुलों का निर्माण कार्य स्वीकृत हुई हैं और कई पुल और ROB निविदा की प्रक्रिया में हैं!
विधानसभा क्षेत्र में 281 सड़कें (418.43 किमी.) का निर्माण, जिसकी लागत 315 करोड़ रुपये है! 50 हजार मीट्रिक टन का साइलो (जोगियारा) किसानों के लिए तैयार है!
ऐतिहासिक राम दरबार मंदिर जीर्णोद्धार हेतु 12.77 करोड़ रुपये और ऐतिहासिक स्थलों के विकास के लिए 23 करोड़ रुपये स्वीकृत हुई है!
ANM नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर, जाले शुरू, जहां राज्यभर से छात्राएँ प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। निमरोली में 39 लाख की लागत से यूनानी चिकित्सालय स्वीकृत। नगर पंचायत व नगर परिषद क्षेत्रों में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम व जलनिकासी हेतु लगभग 150 करोड़ रुपये की स्वीकृति।
विधानसभा के विद्यालयों में बेंच-डेस्क, आलमीरा व बुकसेल्फ उपलब्ध। CSR मद से 125 स्थानों पर सोलर लाइट लगाई गई।
चन्दौना कॉलेज से दरभंगा तक (भाया कमतौल-भरवाड़ा-सिंहवाड़ा) दो जोड़ी बस सेवा शुरू।
मंत्री श्री जीवेश कुमार जी ने कहा कि “क्षेत्र में विकास की यह गति आने वाले दिनों में और तेज होगी। हमारी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के साथ-साथ युवाओं और किसानों को सशक्त बनाना है।”
कार्यक्रम में मुख्य पार्षद श्री रंजीत कुमार प्रसाद सभी 11 वार्ड के बाद पार्षद कार्यालय पदाधिकारी सुश्री प्रिंसी कुमारी मंडल अध्यक्ष वीणा मिश्रा विशु्त्री के अध्यक्ष श्री धीरेंद्र कुमार व अन्य कार्यकर्ताओं के संग भारी संख्या में पुरुष, महिला और बच्चे मौजूद रहे! कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राघवेंद्र प्रसाद जी ने किया I
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें