राजस्व वसूली को लेकर आयुक्त दरभंगा ने की बैठक -दरभंगा/लहंरियसराय दरभंगा, 22 सितम्बर, 2025ः- दरभंगा प्रमण्डल के आयुक्त श्री कौशल किशोर की अध्यक्षता में प्रमण्डलीय सभागार, दरभंगा में पी.पी.टी के माध्यम से दरभंगा प्रमण्डल अन्तर्गत तीनों जिलों दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के 25 -25 बड़े राजस्व बकायादारों से संबंधित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। आयुक्त महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक माह न्यूनतम 10 करोड़ रूपये की राजस्व वसूली हो। उन्होंने राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु विभागीय रणनीति को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। बकाया राजस्व वसूली करने के लिए आयुक्त महोदय ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। प्रमण्डल अन्तर्गत दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के 25 -25 बड़े राजस्व बकायादारों जिनमें *दरभंगा के (01) दिवेश कुमार जगदंबा फूड प्रोसेसिंग सुरहाचट्टी, दरभंगा, अशोक पेपर मिल मांग राशि 13 करोड़ 17 लाख 96 हजार रूपये, (02) अंशुमन राय सहायक टी.पी.डी.एस पर मांग राशि 06 करोड़ 79 लाख 57...