सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सारण जिले के लिए खुशखबरी! दुनिया के इस सबसे बड़े नेत्र अस्पताल में सालाना होंगे 3 लाख ऑपरेशन I

सारण जिले के लिए खुशखबरी! दुनिया के इस सबसे बड़े नेत्र अस्पताल में सालाना होंगे 3 लाख ऑपरेशन!

बिहार के जमुई ज़िले के शैलेश कुमार ने नई दिल्ली में होने वाली 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऊँची कूद में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता I

भारत और बिहार के लिए ऐतिहासिक क्षण। बिहार के जमुई ज़िले के शैलेश कुमार ने नई दिल्ली में होने वाली 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऊँची कूद में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता, जिससे चैंपियनशिप और एशियाई रिकॉर्ड दोनों स्थापित हुए।     स्वर्ण- शैलेश कुमार (भारत)- 1.91 मीटर, चैंपियनशिप और एशियाई रिकॉर्ड रजत- एज्रा फ्रेच (अमेरिका)- 1.85 मीटर कांस्य- वरुण सिंह भट्टी (भारत) और एज्रा फ्रेच (अमेरिका)- 1.85 मीटर इस उल्लेखनीय उपलब्धि के सम्मान में, बिहार के मुख्यमंत्री ने शैलेश कुमार को ₹75 लाख का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

क्या सरकार हमें मूर्ख बना रही है ?

  बात तो सही है पत्रकार महोदय जी की। सरकार वाकई हमें मूर्ख समझती है, और हम मूर्ख बनते जा रहे है या बनाए जा रहे है। सच कहो तो इसे जनता को लॉलीपॉप देना कहना सही होगा  Video Source: Insta

सांसद गोपाल जी ठाकुर दरभंगा

  दरभंगा के अन्नदाता किसानों को मोदी सरकार ने दिया बड़ा सौगात सांसद गोपाल जी ठाकुर दरभंगा सांसद सह लोकसभा सचेतक गोपाल जी ठाकुर नें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का हृदयतल से अभिनंदन एवं आभार किया सांसद नें कहा की *भारत सरकार ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PM-DDKKY) के अंतर्गत देश के 100 आकांक्षी कृषि ज़िलों को विकसित करने का निर्णय लिया है। इसमें दरभंगा ज़िला भी शामिल हुआ है, जो दरभंगा के किसानों के लिए ऐतिहासिक और उपलब्धिपूर्ण अवसर है। इस योजना से दरभंगा के अन्नदाता किसानों को— ✅ फसल उत्पादकता और स्थिरता में वृद्धि होगी। ✅ पशुपालन, बागवानी और कृषि विविधिकरण को बढ़ावा मिलेगा। ✅ भंडारण, सिंचाई और आधुनिक कृषि सुविधाओं में सुधार होगा। ✅ तकनीकी सहयोग और सुलभ ऋण उपलब्ध होंगे। ✅ किसान उत्पादक संगठन (FPOs) और अन्य समूहों को मज़बूती मिलेगी। यह योजना किसानों की आमदनी बढ़ाने, जोखिम घटाने और उन्हें आधुनिक तकनीक द्वारा कृषि से जोड़ने में क्रांतिकारी भूमिका निभाएगी। दरभंगा जिला में इस योजना का लागू होना निश्चित रूप ...

भोजपुर पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है I

भोजपुर पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. गीधा थाना क्षेत्र में 4 हेरोइन तस्करों को धर दबोचा है. जिनके पास से तीन किलो हे/रोइन समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं. बरामद हे/रोइन का सरकारी मूल्य तीन करोड़ रुपये है, जबकि इसका बाजार मूल्य अनुमानतः पांच करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है. #BhojpurPolice #BiharNews

आज बिहार की 75 लाख बहनों के जीवन का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है I

 आधी आबादी के लिए एक बड़ा दिन - संजय झा जदयू नेता आज बिहार की 75 लाख बहनों के जीवन का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है! माननीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी की दूरदृष्टि व संकल्प से शुरू हुई ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में कुल ₹7500 करोड़ की राशि आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कर-कमलों से अंतरित की जाएगी। 👉 योजना के तहत प्रत्येक महिला को अपनी पसंद का स्वरोजगार शुरू करने के लिए ₹10,000 की पहली किस्त दी जाएगी। 👉 6 महीने बाद उनके स्वरोजगार की समीक्षा कर प्रत्येक को ₹2 लाख तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह राशि केवल आर्थिक सहयोग नहीं है, आधी आबादी के लिए आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने का एक सुनहरा अवसर है। हर परिवार की एक महिला जब अपने पैरों पर खड़ी होकर महिला सशक्तिकरण की नई उड़ान भरेगी, तब ‘विकसित बिहार’ के निर्माण का हम सब का बड़ा सपना साकार होगा और ‘विकसित भारत’ के निर्माण की राह आसान हो जाएगी। #मुख्यमंत्री_महिला_रोजगार_योजना

वैशाली महुआ थाना क्षेत्र में महुआ-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर फुलवरिया पेट्रोल पंप के पास एक छह चक्का ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है।

वैशाली महुआ थाना क्षेत्र में महुआ-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर फुलवरिया पेट्रोल पंप के पास एक छह चक्का ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है। यह कार्रवाई पटना मद्य निषेध टीम और महुआ थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में की गई। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अबैध शराब खरीद बिक्री पर लगातार बिहार पोलिस की कड़ी निगरानी जारी है

नगर पंचायत कमतौल अहियारी में भाजपा का भव्य कार्यक्रम I

  नगर पंचायत कमतौल अहियारी में भाजपा का भव्य कार्यक्रम बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सह जाले विधायक जीवेश कुमार जी ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। कुल मिलाकर नगर पंचायत कमतौल अहियारी को 36.58 करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा मिला है संवाददाता  -  रंकज कुमार : कमतौल/जाले  कमतौल : आज नगर पंचायत कमतौल अहियारी क्षेत्र में कुल 43 योजनाओं का शुभारंभ किया गया, जिसमें 42 योजनाओं का शिलान्यास तथा 01 योजना का उद्घाटन शामिल है। इन योजनाओं की कुल लागत 29.57 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही अन्य योजनाओं के तहत—  जलापूर्ति योजना के लिए 14.91 करोड़ रुपये स्वीकृत, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 823 आवास और मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत 1.10 करोड़ रुपये की योजना का प्रस्ताव रखा गया। इस मौके पर माननीय मंत्री श्री जीवेश कुमार जी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य गांव और नगर दोनों क्षेत्रों का संतुलित विकास करना है ताकि लोगों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। जाले विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की उपलब्धियों को साझा करते हुए बिहार सरकार क...

आज दिनांक 25 सितंबर को जिला अतिथि गृह दरभंगा में दरभंगा जिला भाजपा पश्चिमी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान के अध्यक्षता में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई ।

संगठन के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है - प्रोo घरु राम भगत, विधायक जम्मू  आज दिनांक 25 सितंबर को जिला अतिथि गृह दरभंगा में दरभंगा जिला भाजपा पश्चिमी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान के अध्यक्षता में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।  इस बैठक में दरभंगा नगर विधानसभा के प्रवासी नेताओं जम्मू–कश्मीर के सुचेतगढ़ से भाजपा विधायक श्री घरु राम भगत तथा भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य हरीश मेवाफरोश जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान भाजपा के जिला पदाधिकारियों ने अतिथियों का मिथिला परंपरा अनुसार हार्दिक स्वागत किया और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए विस्तृत विचार–विमर्श किया।  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के सुचेतगढ़ से भाजपा के विधायक श्री घरु राम भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊँचा है और संगठन के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि दरभंगा नगर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी लगातार छठी बार चुनाव दर्ज करेगी ऐसा मुझे पूर्ण व...

नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा केेवटी थाना का अनुसंधान बैठक किया गया I

  नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा केेवटी थाना का अनुसंधान बैठक किया गया.... नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा दिनांक- 25.09.2025 को केेवटी थाना के सभी अनुसंधानकर्ताओं के साथ थाना के लंबित सभी कांडो का समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में थानाध्यक्ष केेवटी एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।  समीक्षा के दौरान कांडों में त्वरित गति से निष्पादन हेतु माननीय न्यायालय से वारंट/कुर्की प्राप्त कर वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए:-  * कांड का अनुसंधान गुणवतापूर्ण अनुसंधान करने हेतु दिशा निर्देश । * समीक्षा के क्रम में सभी अनुसंधानकर्ता को कांड दैनिक अद्यतन रखने एवं माह में निष्पादित होने वाले कांडो को भी चिन्हित कर निष्पादन हेतु अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश गए। * थाना के प्रतिवेदित कांडो का समीक्षा की गई। * सभी पंजी को अद्यतन रखने हेतु निर्देश। * कांड दैनिकी अद्यतन रखने का दिशा निर्देश। * थाना क्षेत्र में सघन गश्ती हेतु दिशा निर्देश दिए। ‎

महोदय दरभंगा जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देशन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दुर्गा पूजा पंडालों के आस-पास शांति व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु दरभंगा पुलिस पूरी सक्रियता और समर्पण के साथ मौजूद है I

आज दिनांक -25.09.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, महोदय दरभंगा जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देशन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दुर्गा पूजा पंडालों के आस-पास शांति व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु दरभंगा पुलिस पूरी सक्रियता और समर्पण के साथ मौजूद है। "दरभंगा पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर

सम्राट चौधरी पर बड़ा खुलासा जन सुराज के सोशल हैंडल से

 सम्राट चौधरी का ये राज आपको हिलाकर रख देगा। पूरी रिपोर्ट पढ़िये। ………………………………………………………………… क्या आपकी उम्र कभी आपके बड़े भाई से अधिक हो सकती है? कभी नहीं हो सकती। लेकिन बिहार तो बिहार है, यहां के मौजूदा उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की उम्र उनके बड़े भाई से भी अधिक है। लेकिन विडंबना देखिये कि इस फर्जीवाड़े के सर्वज्ञात होने के बाद भी ये आदमी उप-मुख्यमंत्री बना बैठा है। पर ये तो माननीय उप-मुख्यमंत्री जी के फर्जीवाड़े की लिस्ट का एक छोटा सा नमूना है। आज हम देखेंगे कि कैसे इस आदमी ने अपने मंत्री पिता के रसूख और पैसों के दम पर बड़े-बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दिया और बिहार में BJP का सबसे बड़ा चेहरा बन गया। सम्राट चौधरी को लेकर जो सबसे बड़ा विवाद है वह है उनकी उम्र का। दरअसल, नवंबर 1999 में बिहार के तत्कालीन राज्यपाल सूरज भान ने जन्मतिथि के विवाद को लेकर सम्राट चौधरी को मंत्री पद से हटा दिया था। राज्यपाल की कार्रवाई के बाद यह मामला उजागर हुआ था। उस समय सम्राट चौधरी के पास तीन जन्मतिथियाँ थीं। जन्म प्रमाणपत्र में- 34 वर्ष, मतदाता सूची में- 32 वर्ष, और 1995 के एक हलफनामे में उन्होंने अपनी ...

बेगूसराय का घूसखोर पदाधिकारी गिरफ्तार

 बेगूसराय में घूसखोर अधिकारी गिरफ्तार: निगरानी ने 10 हजार रुपये लेते हुए सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को रंगे हाथ दबोचा बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आई है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजीत शंकर प्रसाद को 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा है। यह कार्रवाई बेगूसराय के NH-31 जीरोमाइल स्थित एक होटल के पास की गई। जानकारी के मुताबिक, बछवाड़ा प्रखंड के रसीदपुर पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार सुमित अपने पैक्स भवन को गोदाम में तब्दील करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवेदन दिया था। लेकिन आवेदन की स्वीकृति के लिए सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजीत शंकर प्रसाद ने 25 हजार रुपए की मांग की थी। बाद में मामला 10 हजार में तय हुआ। अखिलेश कुमार ने इसकी शिकायत 15 सितंबर को निगरानी विभाग, पटना के कार्यालय में दर्ज कराई थी। शिकायत की सत्यापन के बाद पैसे के लेन-देन का जाल बिछाया गया। सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजीत शंकर प्रसाद आज राज्यपाल के सिमरिया दौरे में ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे। इसी दौरान जीरोमाइल स्थित होटल के पास उन्होंने पै क्स अध्यक्ष से 10 ह...

राजस्व बसूली अभियान दरभंगा

 राजस्व वसूली को लेकर आयुक्त दरभंगा ने की  बैठक  -दरभंगा/लहंरियसराय दरभंगा, 22 सितम्बर, 2025ः- दरभंगा प्रमण्डल के आयुक्त श्री कौशल किशोर की अध्यक्षता में प्रमण्डलीय सभागार, दरभंगा में पी.पी.टी के माध्यम से दरभंगा प्रमण्डल अन्तर्गत तीनों जिलों दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के 25  -25 बड़े राजस्व बकायादारों से संबंधित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। आयुक्त महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक माह न्यूनतम 10 करोड़ रूपये की राजस्व वसूली हो। उन्होंने राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु विभागीय रणनीति को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। बकाया राजस्व वसूली करने के लिए आयुक्त महोदय ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।    प्रमण्डल अन्तर्गत दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के 25 -25 बड़े राजस्व बकायादारों जिनमें    *दरभंगा के (01) दिवेश कुमार जगदंबा फूड प्रोसेसिंग सुरहाचट्टी, दरभंगा, अशोक पेपर मिल मांग राशि 13 करोड़ 17 लाख 96 हजार रूपये, (02) अंशुमन राय सहायक टी.पी.डी.एस पर मांग राशि 06 करोड़ 79 लाख 57...