सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सांसद गोपाल जी ठाकुर दरभंगा

 दरभंगा के अन्नदाता किसानों को मोदी सरकार ने दिया बड़ा सौगात सांसद गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा सांसद सह लोकसभा सचेतक गोपाल जी ठाकुर नें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का हृदयतल से अभिनंदन एवं आभार किया

सांसद नें कहा की

*भारत सरकार ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PM-DDKKY) के अंतर्गत देश के 100 आकांक्षी कृषि ज़िलों को विकसित करने का निर्णय लिया है।

इसमें दरभंगा ज़िला भी शामिल हुआ है, जो दरभंगा के किसानों के लिए ऐतिहासिक और उपलब्धिपूर्ण अवसर है।


इस योजना से दरभंगा के अन्नदाता किसानों को—

✅ फसल उत्पादकता और स्थिरता में वृद्धि होगी।

✅ पशुपालन, बागवानी और कृषि विविधिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

✅ भंडारण, सिंचाई और आधुनिक कृषि सुविधाओं में सुधार होगा।

✅ तकनीकी सहयोग और सुलभ ऋण उपलब्ध होंगे।

✅ किसान उत्पादक संगठन (FPOs) और अन्य समूहों को मज़बूती मिलेगी।


यह योजना किसानों की आमदनी बढ़ाने, जोखिम घटाने और उन्हें आधुनिक तकनीक द्वारा कृषि से जोड़ने में क्रांतिकारी भूमिका निभाएगी।

दरभंगा जिला में इस योजना का लागू होना निश्चित रूप से यहाँ के किसानों और कृषि क्षेत्र की प्रगति में नया अध्याय जोड़ेगा।

मैं पुनः आदरणीय प्रधानमंत्री जी का और आदरणीय कृषि मंत्री जी का इस दूरदर्शी  निर्णय के लिए हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रीय संत छोटे बापू जी महराज

🌸 संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ 🌸 पूज्य राष्ट्रीय संत श्री छोटे बापू जी महाराज की दिव्य वाणी से श्रीराम कथा का भव्य आयोजन दिनांक: 05 अक्टूबर 2025 से 13 अक्टूबर 2025 तक समय: प्रतिदिन संध्या 04 बजे से हरि इच्छा तक कलश शोभा यात्रा: 05 अक्टूबर प्रातः 07:00 बजे स्थान: बुढ़वा बाबा स्थान, रामपुरा चौबे टोल ::- -- सादर आमंत्रण--- :: समस्त सनातनी सपरिवार पधारकर पुण्य लाभ प्राप्त करें साभार::-- बुढ़बा बाबा पूजा समिति रामपुरा चौबे टोल #ShriRamKatha #छोटेबापूजीमहाराज #रामपुरा

भ्रष्ट मुखिया परेशान जनता I

गरीबो    का कोई सहारा नहीं   वृद्धा पेंशन के लिए भटक रहे हैं सत्तो यादव   रंकज कुमार  : जाले / कमतौल , ढढिया कमतौल : सत्तो यादव, पिता : सुखदेव यादव, जाले विधानसभा -87 के ढढ़िया पंचयात के वार्ड नम्बर 8 के निवासी हैं! इनकी जन्मतिथि आधार कार्ड के अनुसार 01/01/1959 है और ई पहचान पत्र पर उम्र 62 वर्ष अंकित हैं!  मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत अगर कोई पुरुष या महिला 60 वर्ष से अधिक है और सेवानिवृत कर्मचारी नहीं है तथा गरीबी रेखा से निचे की श्रेणी से सम्बन्ध रखता हों तो वह व्यक्ति इस योजना का लाभार्थी बन सकता है! विडंबना ये है की सत्तो यादव जो की अनपढ़ हैं और मेहनत मजदूरी कर के अपना एवं अपने बच्चों का भरण पोषण करता है वो अभी तक मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना से वंचित है! बताते चलें की वृद्धजन पेंशन योजना का लाभार्थी बनने के लिए या इसका लाभ उठाने के लिए किसी भी आवेदक का आधार के अनुसार उसकी जन्मतिथि तय होती है! सत्तो यादव की उम्र आधार के हिसाब से 65-66 वर्ष है परन्तु अभी भी ये इस योजना का लाभ उठाने के लिए दर -दर भटक रहे हैं! पूछने पर बताया की मुझे ज...

दरभंगा पोलिस

  सौहार्द पूर्ण बताबरण मे त्यौहार संप्पन कराये एसएसपी दरभंगा  आज दिनांक 21.05.2025 को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की गई बैठक..   :-दरभंगा/कमतोल/सिंहवारा दरभंगा दरभंगा :-आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -कमतौल एवं थानाध्यक्ष एवं CO सिंहवाड़ा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -बिरौल एवं थानाध्यक्ष - बिरौल , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी - बेनीपुर एवं थानाध्यक्ष - बहेड़ा के द्वारा थाना परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शान्ति समिति की बैठक की गई और साथ-साथ नदी थाना, लेहरियासराय थाना , पतोर थाना , कुशेश्वरस्थान थाना , कोतवली थाना, यूनिवर्सिटी थाना, जमालपुर थाना तथा भालपट्टी थाना परिसर में थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में शान्ति / विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शान्ति- समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सिंघवारा दरभंगा मोटर पार्ट्स शॉप